नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ सरकार की की तरफ से हुए वादाखिलाफी को लेकर देहरादून मे राजकीय शिक्षक संघ की रैली होने जा रही है जिसका हिस्सा बनने के लिए आज रामनगर से शिक्षकों का दल रवाना हो गया। शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल के अनुसार शिक्षा मंत्री डाॅ धनसिंह रावत के साथ कई दौर की बात के बाद अनेक मुद्दों पर लिखित सहमति बनी लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ। रैली के लिए भिकियासैंण से ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे, बालादत्त शर्मा, हेमलता, अनुज बंसल, राजेंद्र मनराल, गीता तड़ागी, प्रकाश चंद्र और रामनगर से ब्लाॅक अध्यक्ष संजीव शर्मा और मंत्री अनिल कड़ाकोटी के नेतृत्व में शिक्षक रवाना हो गए हैं।