नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में मंगलवार की रात खैराली मोड़ के पास टैक्सी वाहन बैक करते खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक गंभीर घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि टैक्सी वाहन मंगलवार रात खैरना से खैराली बूंगा मोटर मार्ग की तरफ जा रहा था।
खैरली मोड़ के पास वाहन बैक करते समय चालक भुवन सिंह (42) पुत्र पूरन सिंह निवासी खैराली ने वाहन में सवार महिला सहित दो सवारियों को उतार दिया। इस बीच बैक करते समय वाहन मय चालक अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ खाई में गिर गया। हादसे में घायल भुवन सिंह को स्थानीय लोगों की मदद सीएचसी गरमपानी ले जाया गया।
यहां डॉ. इमरान ने भुवन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।