कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव-2025 की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया 22 सितम्बर से प्रारम्भ होगी और मतदान 27 सितम्बर को होगा। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मण्डवाल ने जानकारी दी कि 11 सितम्बर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इसके तहत परिसरों और सभी महाविद्यालयों में चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार–
-22 सितम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
-23 सितम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
-24 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
-25 सितम्बर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।
-26 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।
-27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर शपथ ग्रहण सम्पन्न होगा।
चुनाव खर्च की सीमा भी निर्धारित की गई है। 10 हजार से कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों में प्रत्याशी अधिकतम 25 हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे जबकि 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले परिसरों/महाविद्यालयों में यह सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परिसरों और महाविद्यालयों को चुनाव से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
