नैनीताल जिले के भवाली बाईपास में श्मशान घाट के पास शिप्रा नदी पर 30 मीटर स्पान पुल बनाने के लिए शासन की ओर से सोमवार को 5.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। धनराशि स्वीकृत होने के साथ लोनिवि की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस पुल के निर्माण होने से भवाली बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही स्पान पुल बनने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़, धारचूला को आने और जाने वाले यात्री भवाली बाजार के बजाय श्मशानघाट से सेनिटोरियम होते हुए नैनीबैंड बाईपास होते हुए गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए लोनिवि के जेई कमल पाठक ने बताया कि साल 2005 से भवाली के श्मशान घाट के पास स्पान पुल निर्माण की मांग उठ रही थी। इसके लिए लोनिवि की ओर से शासन को आकलन भेजा गया था। सोमवार को पुल निर्माण के लिए 5.46 करोड़ रुपये शासन से मंजूर हो गए हैं। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि पुल बनने से नगर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।