उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं यहां जिले के के बेतालघाट के खैरना और रतौड़ा में टूलेन पुल बनाने को लेकर प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिलने के बाद मिट्टी की जांच के साथ सुरक्षा संबंधित सर्वे शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से पुल की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से बजट मिलते ही टूलेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। टूलेन पुल बनने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। साथ ही पुल की भार क्षमता भी बढ़ जाएगी।
