भीमताल: खुटानी क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन दीवार में काम करते समय 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर झुलस गया। जिसे सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
पूर्व में नोटिस भेजकर काम रोकने के लिए कहा था
जानकारी के मुताबिक खुटानी के पास एक निर्माणाधीन दीवार में काम करते समय नेपाली मजदूर रमेश (35) हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया। मजदूर को भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ऊर्जा निगम की एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि पूर्व में नोटिस भेजकर काम रोकने के लिए कहा गया था। रविवार को करंट लगने से एक मजदूर घायल हो गया। निगम की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।