हल्द्वानी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ निर्मला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चो के लिए घर से स्कूल तक जाने के लिए मिलकर एक प्राइवेट बस किराए पर ली थी। यह बस हर रोज बच्चो को स्कूल से घर और घर से स्कूल लाती और ले जाती है। जब सोमवार को छुट्टी के बाद बस बच्चो को घर ले जा रही थी तब दोपहर करीब 12:15 बजे बस बेकाबू हो गई। चालक सही से मोड़ नहीं पाया और बस नैनीताल रोड पर तिकोनिया के पास बस डिवाइडर पर चढ़ गई। और डिवाइडर पर करीब 30 मीटर तक दौड़नेे के बाद स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर रुक गयी। इसी बिच जब बस डिवाइडर पर दौड़ रही तब उस बस मे से एक बच्चा निकल कर सड़क पर आ गिर गया। और बच्चो ने डर से चीख-पुकार शुरू कर दिया। बताया जा रहा है की इस बस में 30 बच्चे मौजूद थे जिनमें से लगभग लगभग बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। पुलिस ने बस को क्रेन से हटाकर कोतवाली पहुंचाया। थोड़ी देर के बाद बच्चों को दूसरी बस से उनसे घर भिजवाया गया ।