अगर आज आप हल्द्वानी की ओर सफर करने वाले है तो आपको बता दे की भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के झूला गरमपानी में आज 16 अक्टूबर सोमवार से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए एनएच विभाग काम शुरू हो गया गया है। इस बारे मे बात करते हुए एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि सुबह के आठ बजे से शाम के पांच बजे तक पहाड़ी का कटान किया जाएगा। इस दौरान एक घंटा काम होने के बाद एक घंटे तक यातायात बंद रखा जाएगा। जिससे सड़क का मलबा किनारे लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक काम जारी रहेगा। आपको बता दे की रात में यातायात पूर्ण रूप से चालू रहेगा। साल 2021 की आपदा के दौरान सड़क का आधा हिस्सा शिप्रा नदी में बहने के बाद से सड़क पर एक ओर से वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। इसके चलते जाम लगने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यात्रियों की परेशानियों के निस्तारण के लिए एनएच की ओर से पहाड़ी का कटान कर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।