उत्तराखंड राज्य के काशीपुर क्षेत्र से कुछ पर्यटक देर रात कार से नैनीताल घूमने आ रहे थे। तभी इस दौरान उनकी कार अचानक से अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा। घटनास्थल पर मौजूद पॉलीटेक्निक छात्रावास में रह रहे छात्रों ने जब कार की खाई में गिरने की आवाज सुनी तो उन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी और स्वयं भी मौके पर पहुंचे। इस पूरी घटना में चार लोगो के घायल होने की सूचना मिल रही है। कोतवाली पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक पर्यटक के सिर पर दो टांके आए। तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों को खाई से बाहर निकलने छात्र सरफराज, गोपाल मेहरा, नंदन सिंह रावत, गोपाल सिंह, निवर्तमान सभासद भगवत सिंह रावत भी शामिल रहे।