नैनीताल जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी के आत्महत्या की कोशिश करने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
नशे का आदी है कैदी
जानकारी के मुताबिक आठ जून से एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की। अन्य कैदियों और कारागार कर्मियों ने उसे देख लिया। तुरंत उसे बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। कैदी नशे का आदी बताया जा रहा है। जेल अधीक्षक की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।