नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सड़क हादसे रोकने के लिए एसएसपी के आदेश पर सोमवार सुबह 8:30 बजे से दोपहर एक बजे तक पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।इस अभियान के तहत इस दौरान जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस ने 241 वाहन चालकों के चालान के साथ 1.18 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला। साथ ही नशे में गाड़ी चलाते मिले नौ वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया। बिना दस्तावेज और नियम तोड़कर वाहन दौड़ाने वाले 10 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने निरस्तीकरण के लिए भेजे हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चेकिंग अभियान रोज चलाया जाएगा।