नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ रामनगर डिपो का बस चालक विजयपाल रामनगर से हल्द्वानी बस लेकर आ रहे था। तभी हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के पास एक यात्री चलती बस से उतरने लगा युवक को चलती हुई बस से उतरता हुआ देख बस चालक ने उसे डांट दिया।और उसे बस रुकने का इंतजार करने की बात कही। इस बात पर गुस्साए युवक ने बस चालक से बहस शुरू कर दी। जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंच। साथ ही युवक ने परिचालक से भी धक्का मुक्की की। बीच सड़क पर हंगामा होता देख रोडवेज अधिकारी और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई कोतवाली ले जाकर युवक ने पूछताछ में बताया कि वह यूपी के मुरादाबाद स्थित गौतमबुद्ध नगर निवासी विशाल है। पुलिस नेघायल हुए रोडवेज बस चालक का मेडिकल कराया और प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा। वहीं काफी देर बाद कोतवाली में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। युवक का चालान काटकर पुलिस ने उसे भेज दिया।
