नैनीताल में बीते मंगलवार को नैनीताल नगर पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में टीम ने बारापत्थर, माल रोड क्षेत्र में गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर 17 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला। इस बारे में जानकारी देते हुए टीआई ने बताया कि इस अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए कुल 9150 रुपया अर्थदंड वसूल किया गया।
इनके खिलाफ की गयी चालानी कार्यवाही-
•-घोड़ा चालक समिति का 5000 रुपये
•- शकील का 500 रुपये
•-रहीम, अब्दुल, फहजान, विक्की, अंकित, शेखर, दया, सौरभ, नितिन, अनिल, दीपू, आकाश, आशीष का 250-250
•- अनुपम व अमित का 200 रुपये का चालान किया गया। इस अभियान में अंकित बिष्ट, पियूष भंडारी, संजय सिलेलान आदि शामिल रहे।