नैनीताल जिले के हल्द्वानी मे बीते रविवार को वन क्षेत्राधिकार संघ कुमाऊं मंडल के सदस्यों की आम सभा वानिकी प्रशिक्षण अकादमी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें पदोन्नति कोटा 75 फीसदी करने समेत अन्य मांगें उठाई गईं। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष वन क्षेत्राधिकारी संघ डॉ. विनोद चौहान ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ ने वन क्षेत्राधिकारी पद से सहायक वन संरक्षक में पदोन्नति कोटा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी करने, सहायक वन संरक्षक के पदों का पुनर्गठन कर पद बढ़ाने, वन क्षेत्राधिकारी को खलासी उपलब्ध कराने, 55 साल से ज़्यादा वरिष्ठ कार्मिकों के स्थानांतरण में स्थानांतरण एक्ट 2017 का पालन करने की मांग उठाई है। इस मौके पर नवीन सिंह पवार, पूरन सिंह देऊपा, चंदन सिंह अधिकारी, सोनल पनेरु, प्रदीप कुमार पंत, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विजय मलकानी समेत 32 वन क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।