नैनीताल: रेलवे की ओर से नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक द्वारा सांप को जिंदा चबा देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने युवक के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घर पोकलेन मशीन से तोड़ा तो दीवार से निकला था सांप
जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसी दौरान कमलेश महतो(34) का घर पोकलेन मशीन से तोड़ा गया तो दीवार से सांप निकल आया। कमलेश ने गुस्से में सांप को पकड़कर अपने दांतों से चबा कर घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो बना पास में खड़े लोगों ने वायरल कर दिया। डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जीवित सांप को चबाने के आरोप में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।