नैनीताल जिले मे बीते 23 सितंबर को चार्टन लॉज में अचानक हुए लैंडस्लाइड ने वहाँ के आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जब इस इलाके मेयह घटना घटित हुई तब प्रशासन का कहना था कि यह क्षेत्र पहले से ही असुरक्षित जोन में आता है। इस इलाके के रास्ते और आसपास के घरों की दीवारों में भी दरारें देखी जा चुकी है, इस मामले पर नैनीताल के डीएम का कहना है कि इस क्षेत्र के 90 के दशक से ही असुरक्षित जोन घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इस क्षेत्र मे नये घरों के निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद इसके प्राधिकरण की अनुमति के बिना करीब 150 अवैध निर्माण यहां किए गए हैं जिनकी सूची मिल गई है। डीएम नैनीताल का कहना है कि दो मंजिले मकान के गिरने के बाद करीब 20 मकान और भूस्खलन की जद में हैं। इसके अलावा सुरक्षा निर्माण कार्य जारी है लेकिन इस जगह पर ज्यादा भार डालना भी उचित नहीं है क्योंकि ज्यादा बाहर की वजह से भूस्खलन का खतरा बरकरार है, फिलहाल इस पूरे मामले पर भू वैज्ञानिकों से भी राय ली जा रही है।
