नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ की विधायक सरिता आर्या की अगुवाई में भूस्खलन प्रभावित इलाके के लोगों ने मंगलवार को डीएम वंदना से मुलाकात की। डीएम ने बताया कि चार्टन लाॅज क्षेत्र में हुए भूस्खलन की उच्च तकनीकी संस्थानों आईआईटी, टीएचडीसी, यूकेएलएलएमसी आदि से सर्वे कराने के लिए सचिव आपदा प्रबंधन और पुनर्वास से मांग की जा रही है। साथ हो डीएम ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों को क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों को रोकना चाहिए और जो अवैध निर्माण हुए हैं उन्हें हटाना चाहिए। इस दौरान गोपाल रावत, मनोज जोशी, दीपक मेलकानी, दयाकिशन पोखरिया, आनंद बिष्ट, बबिता उप्रेती आदि थे।
