कोटाबाग क्षेत्र के गुरुणी नाले ने सोमवार रात कहर बरपा दिया। पतलिया गांव के तीन युवक बोलेरो से लौट रहे थे कि अचानक उफान पर आए नाले ने उनकी गाड़ी को बहा दिया। वाहन में सवार दो युवक तो किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन तीसरा साथी पानी की तेज़ धारा में लापता हो गया।रातभर ग्रामीणों की कोशिशों के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने तलाश अभियान चलाया और लगभग 12 किलोमीटर दूर कमोला हेड से 31 वर्षीय दीपक रस्तोगी का शव बरामद किया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
