नैनीताल लालकुआं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय से जुडा एक मामला सामने आ रहा है यहाँ छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच जम कर मारपीट ही गई जिसकी वजह से दोनों गुटों के कुछ युवक घायल हो गए। एक गुट के छात्रसंघ उपाध्यक्ष और उप सचिव, दूसरी ओर से ललित सुयाल और संजय टाकुली घायल बताए जा रहे हैं। ललित सुयाल और देवेंद्र नैनवाल अस्पताल में भर्ती है। इस मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी ललित सुयाल पुत्र धरम सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि शनिवार देर रात सिंघल फार्म हल्दूचौड़ मार्ग पर भगत दरियाल निवासी विकासपुरी बिंदुखत्ता ने अपने साथी देवेंद्र सिंह नैनवाल निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, सतीश सनवाल निवासी गंगापुर कवडबाल हल्दूचौड़ और दो तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरन रोका। विरोध करने पर उन्होंने गालीगलौज करते हुए पीट दिया और उसके बाद उनके सिर पर किसी चीज से वार कर दिया। वही दूसरी ओर छात्र संघ उपाध्यक्ष भगत सिंह ने भी कोतवाली में अपनी शिकयत दर्ज करवाते हुए बताया की युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कमल दानू और अन्य करीब छह युवकों ने वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह को पीटकर जख्मी कर दिया जो कि आईसीयू में भर्ती है। दोनों तरफ मिली इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्रों की धरपकड़ के लिए टीम गठित करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने भगत सिंह धरियाल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 324, 504 और 506 के तहत कुशल जेठा, संजय टाकुली, कमल दानू और ललित सुयाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ और घट सकती हैं। दूसरी तहरीर के आधार पर पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है।
