नैनीताल हाईवे पर बुधवार को रोडवेज बस और बोलेरो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल दोनों पक्षों से तहरीर नहीं हुई है।
चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी शहर निवासी टीकम सिंह नेगी अपने पुत्र भास्कर उर्फ सोनू के साथ अपनी बोलेरो कार में मुरादाबाद से वापस घर लौट थे। तभी नैनीताल हाईवे स्थित जीरो पॉइंट के निकट सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस और बोलेरो में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बोलेरो में सवार पिता पुत्र को किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवा दिया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।