लोनिवि के डाटा रिर्पोटिंग एप में सड़कों की 79 शिकायतें पहुंची थी। जिसको देखते हुए विभाग ने 50 लाख रुपये की लागत से इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिया है। हल्द्वानी की सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अभियान के तहत 49 किमी क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कर दी है। आपको बता दे की 89.47 किमी शहरी और ग्रामीण सड़क मार्गों पर पैचवर्क का काम 18 मई से शुरू किया गया था। 18 मई से बरसात शुरू होने तक विभाग ने 68.4 लाख रुपये में 31 किमी में पैचवर्क का काम पूरा किया है। बरसात के बाद 18 किमी सड़क पर गड्ढे भरने का काम पूरा हो चुका है जिसमें 125.78 लाख रुपये खर्च हुए। आज के वक़्त मे केवल 40 किमी मार्ग पर काम और बचा हुआ है। विभाग ने पैच का काम बिटोमिन से किया। कई जगहों पर रेडिमिक्स बैग से भी सड़कों के गड्ढे भरे गए। रेडिमिक्स 25किलो वजन का रेडीमेड मसाले से भरा बैग होता है जिससे गड्ढे भरने का काम त्वरित गति से किया जाता है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य आधा हो चुका है। दिसंबर तक लक्ष्य पूरा किया जाना था लेकिन नवंबर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।