नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ घूमने जा रहे कमलुवागांजा निवासी लवप्रीत सिंह शनिवार को अपने मित्र पारस नयाल के साथ नैनीताल जा रहे थे। तभी नैनागांव के पास चलती कार से धुंआ उठने लगा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कार से धुंआ उठते देख लवप्रीत ने वाहन को अचानक सड़क किनारे खड़ा किया। इस दौरान दोनों वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए। और देखते ही दखते कार में अचानक आग लग गयी और गाड़ी जल कर आग का गोला बन गयी। जैसे ही यह घटना घटित हुए वैसे ही उस इलके में हड़कंप मच गया। और इस घटना की सुचना मिलने पर पुलिस कर्मी दिनेश कार्की और मलकीत मौके पर पहुंचे।गनीमत रही कि कारसवार दोनों लोग वाहन से पहले की उतरने की वजह से बाल-बाल बच गए। हादसे में कार पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। अन्य वाहन चालकों ने अपनी कार में रखे अग्निसुरक्षा उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचती तब तक कार आग से पूरी तरह जल चुकी थी।