नैनीताल: मॉल रोड पर दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया की बात हाथापाई तक उतर आई। जहां स्थानीय लोगों ने हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
युवक स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की कर अभद्रता करने लगे
जानकारी के मुताबिक मॉल रोड पर पर्यटक तेज गति से वाहन चला रहे थे, जो आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद हरियाणा के पर्यटक अपनी ग़लती मानने की बजाय स्थानीय वाहन चालक से बदसलूकी करने लगे। स्थानीय लोग बीच-बचाव करने आए तो उसमें से कुछ युवक स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की कर अभद्रता करने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विवाद खड़ा कर रहे इन युवकों की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। अभी दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।