नैनीताल जिले के गरमपानी इलाके के बेतालघाट के भुजान-रिची मोटर मार्ग के बीच बीते कल दोपहर एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह डंपर चोपड़ा हाट मिक्स प्लांट से रिची बिल्लेख की तरफ जा रहा था। जब यह बगवान और विशालकोट के पास पंहुचा तो अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा इसमें सवार वाहन चालक दीपक कुमार उम्र 29 साल पुत्र महेश राम निवासी गौलापार हल्द्वानी घायल हो गया। जब वाहन खाई में गिरा तो इसके गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहाँ जमा हो गए और ग्रामीणों की मदद से घायल को खाई से निकालकर उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। दीपक की अंदरूनी चोट के चलते उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया।
