नैनीताल जिले के ग्राम पंचायत लेटीबूंगा स्थित एक रिजॉर्ट कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मुक्तेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रिजॉर्ट प्रबंधक और कर्मियों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक लेटीबूंगा क्षेत्र में एक युवक के फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां रिजॉर्ट की चहारदीवारी के अंदर संतोष कुमार उम्र 23 साल पुत्र दीवान चंद्र निवासी अघरिया धानाचूली का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतार कर कब्जे में लेते हुए पदमपुरी सीएचसी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष जोशी का कहना है कि मृतक के परिजनों के साथ रिजॉर्ट में जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें फिलहाल कुछ नहीं मिला है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं सौंपी गई है।