नैनीताल: आम पड़ाव के समीप मटियाली क्षेत्र के गधेरे से फरीदाबाद के एक कपड़ा कारोबारी का शव मिला है। खोजबीन में पहुंची फरीदाबाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है, कि फरीदाबाद में हुए एक गोलीकांड के बाद युवक को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही थी।
चेहरे को कुचला, जिससे उसकी पहचान न हो सके
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से पांच दिन पहले सेक्टर-15 से कपड़ा उद्यमी नगेंद्र चौधरी का अपरहण कर लिया गया था। अब पुलिस को नैनीताल से युवक का शव बरामद हुआ है। कपड़ा उद्यमी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके चेहरे को भी कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की पहचान वीडियो कॉल पर परिजनों को शव दिखाया, जिसके बाद परिजन नैनीताल रवाना हो गए हैं। शव शवगृह में रखवाया गया है। वहीं पोस्टमार्टम होगा।
यह है पूरा मामला
पुलिस की तरफ से 30 मई को जारी बयान के अनुसार नगेंद्र अपने चालक बंसी के साथ फार्च्यूनर कार में सेक्टर-15 किसी से मिलने आया था। इस दौरान नगेंद्र का पार्टनर पंकज स्कार्पियो कार में सवार होकर आया। उसने नगेंद्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और हवाई फायर किया। चालक बंसी डर गया और कार छोड़कर भाग गया। भागते हुए बंसी ने कुछ और फायर की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिस को जाकर सूचना दी। इस घटना के बाद नगेंद्र का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।