नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ हल्द्वानी के ग्राम पंचायत अलचौना के पांडेछोड़ के रहने वाले एक ग्रामीण का शव संदिग्ध हालात में जाड़ापानी के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। शव के लटके हुए मिलने से उस इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली मौक़े पर पहुंच कर पुलिस ने शव को हिरासत में लिया और उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अंबी प्रसाद उम्र 48 साल पुत्र हिम्मत राम 8 अक्तूबर से लापता चल रहे थे। अंबी प्रसाद के 22 वर्षीय बेटे मनोज कुमार की एक अक्तूबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद से अंबी प्रसाद सदमे में थे। और वह आठ अक्तूबर को परिजनों को बिना बताए घर से चले गए थे। परिजनों ने अंबी प्रसाद की गुमशुदगी दर्ज भीमताल थाने में कराई थी। बताया कि उनका शव सोमवार को पांडेगांव के जंगल में पेड़ से लटका था। ग्रामीणों की सूचना पर एसआई जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल पहुंचाया।