नैनीताल: साइबर ठगी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। मल्लीताल में एक युवक के बैंक खाते से दस लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।
पैसे कटने का मैसेज आने पर हुई मामले की जानकारी
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी भास्कर सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक मई को 5 लाख 59 हजार और छह मई को 5 लाख 64 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे कटने का मैसेज आने पर युवक को मामले की जानकारी हुई। युवक ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।