
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते सोमवार 23 अक्टूबर को जनपद भ्रमण के लिए नैनीताल पहुंचे हुए थे। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने आज मंगलवार को कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। नैनीताल में हुई इस समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने कार्यों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। फटकार लगते हुए और कहा की जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी टिप्स में होनी चाहिए।