मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नैनीताल जिले में एक दिवसीय दौरे के दौरान शहीद रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संजय की याद में कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि नवंबर में जम्मू के राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में नैनीताल जिले के हली गांंव निवासी और लांस नायक संजय बिष्ट उम्र 28 साल पुत्र देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे। लांस नायक संजय बिष्ट को भारतीय सेना में सेवा करते हुए 12 साल हो गए थे। वह वर्तमान में सेना में बताैर पैरा कमांडाे के ताैर पर तैनात थे।