नैनीताल: सुंदरखाल जा रही एक कार शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित होकर पदमपुरी के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दंपती घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आशीष कार्की (30) पुत्र स्व. मदन सिंह और उनकी पत्नी गीतिका कार्की (29) निवासी भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी से सुंदरखाल रिश्तेदार के घर आयोजित भागवत कथा में जा रहे थे। पदमपुरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार पति-पत्नी को पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।