एमबीपीजी कॉलेज से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ऋतिक साहू ने नामांकन रद्द होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। ऋतिक साहू के भाई और कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन कराने वाले सागर साहू का कहना है कि ऋतिक साहू ने एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य और छात्र संघ चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में नामांकन रद्द होने पर आत्महत्या की धमकी दी है।

सूरज साहू का कहना है कि सुबह से उसके भाई का फोन स्विच ऑफ आ रहा है और उसका पता नहीं चल पा रहा है। इस मामले में पुलिस को फोन पर शिकायत की गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए सूरज साहू ने बताया कि कल रात वह अपने भाई ऋतिक साहू को बरेली रोड पर घर के पास छोड़ कर गए थे। तब उसने उन्हें एक पत्र संभालने के लिए दिया था। जब आज सुबह उन्होंने उस पत्र पड़ा तो उसमें आत्मदाह की बात लिखी थी। जब ऋतिक साहू को फोन मिलाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
