कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए नैनीताल से कैंची धाम तक बस और टैक्सी सेवा शुरू कर दी है। बस का किराया 50 और टैक्सी का किराया 80 से 100 रुपये लिया जा रहा है। भवाली के पास स्थित कैंची धाम में देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। पिछले दो वर्षों में भक्तों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। नैनीताल आने वाले सैलानियों को कैंची धाम जाने के लिए टैक्सी या रोडवेज का सहारा लेना होता है। रोडवेज सेवा भी भक्तों को भवाली तक छोड़ती है। फिर टैक्सी से आठ किलोमीटर का सफर तय कर लोग कैंची धाम पहुंचते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए केमू ने नैनीताल से बेतालघाट बस सेवा और टैक्सी संचालकों ने न्यूनतम किराये पर टैक्सी सेवा शुरू कर दी है। केमू के कंपनी अकाउंटेंट करन मनराल ने बताया कि नैनीताल से बेतालघाट केमू बस चलने से बाबा के भक्तों और यात्रियों को काफी राहत मिली है।