नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर में संतोषी माता मंदिर लालडांठ के सामने सड़क की जमीन पर रविंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रोड पर दो पक्की दुकान और एक भवन का निर्माण कर दिया था। अतिक्रमण के दौरान यह सड़क लोक निर्माण विभाग के पास थी। इस मामले को लेकर लोनिवि ने अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया था। जिसके बाद अतिक्रमणकारी मामले में कोर्ट चला गया। कोर्ट में वह केस हार गया। इसके बाद वह इसे अपर कोर्ट में ले गया लेकिन वहां उसकी याचिका खारिज हो गई। इस मामले में कोर्ट से केस हारने के बाद नगर निगम की टीम शुक्रवार को जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और देर रात इसे जेसीबी से ढहा दिया। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारी ने जमकर विरोध किया लेकिन उसकी एक नहीं चली। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि थोड़ा अतिक्रमण और टूटना है। शनिवार को उसे भी तोड़ दिया जाएगा।