नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बीते रविवार 03 दिसंबर को जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में एचएन स्कूल परिसर में बनी अवैध 41 दुकानों को प्रशासन और वन विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया। एक दुकान में बीमार व्यक्ति के होने की वजह से उसे आज सोमवार की सुबह तक अतिक्रमण खाली करने का समय दिया है।
जानिए पूरा मामला-
हल्द्वानी रामपुर रोड पर एचएन इंटर कॉलेज को दी गई आरक्षित वन भूमि पर लीज की शर्त का उल्लंघन कर चार दशक पहले 42 दुकाने बनाई गयी थी। जिस पर एक दिसंबर को हल्द्वानी रेंज की टीम ने अतिक्रमण करके अवैध रूप से कर बनाई दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय दिया गया था।
बीते रविवार सुबह करीब 10:00 वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। इसके बाद अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन फिर संबंधित कब्जा हटाने के लिए राजी हो गए। फोर्स की उपस्थिति में कब्जा हटाने का काम शुरू हुआ।
वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने बताया कि 42 दुकान और दो खोमचे थे। इसमें 41 दुकान और खोमचों को हटा दिया है। एक दुकान का आधा हिस्सा हटाया गया है। संबंधित व्यक्ति को मानवीय आधार पर कुछ समय दिया गया है। यह कब्जा भी सोमवार को हटा दिया जाएगा। खाली कराई गई भूमि करीब दो बीघा है। यहां से मलबा हटने के बाद तारबाड़ करने समेत अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे।
