नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस ने 4 मई की रात हुई मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोरापड़ाव निवासी 50 वर्षीय नंदी देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या महज़ एक बीड़ी के लिए की गई। आरोपी नैनीताल में मिट्टी खनन का काम करता था, लेकिन वारदात के बाद से ही फरार था।
चूंकि कोई गवाह नहीं था, इसलिए अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
जानकारी के मुताबिक 4 मई की रात को नंदी देवी का क़त्ल हो गया था। वारदात के वक्त चूंकि कोई गवाह नहीं था, इसलिए पुलिस ने इस मामले को अज्ञात में दर्ज किया और छानबीन शुरू की तो पता चला कि आरोपी मनोज पुरी वारदात के समय से ही लापता है। पुलिस को शक हुआ तो उसके बारे में पड़ताल करते हुए पुलिस बरेली के गोरापड़ाव पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने पूरी वारदात कबूल कर ली है। उसने बताया कि महिला की परचून की दुकान है। वारदात की रात वह महिला की दुकान पर बीड़ी के लिए गया था लेकिन महिला ने दुकान बढ़ाने की बात कहकर उसे लौटा दिया था। जिसके बाद उसने महिला को सबक सिखाने की ठान ली।
हथौड़े से सिर पर किया वार
आरोपी ने बताया कि रात में जब महिला अपने घर में बाथरूम जाने के लिए उठी ही थी कि उसने हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने बुधवार को ही आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही वारदात के बाद आरोपी ने मृत महिला के घर से मोबाइल फोन, नगदी अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने पूछताछ बाद आरोपी की निशानदेही पर मृत महिला के घर से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है।