नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां हल्द्वानी से ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही मैक्स पतलोट मोटर मार्ग पर अनरबन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दंपती और उनकी बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई। देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे में सात लोग हुए घायल
कमला देवी (50) पत्नी शंकर निवासी पुटपुड़ी
खष्टी दत्त (53) पत्नी केशवदत्त निवासी पुटपुड़ी
किशन चंद्र (45) पुत्र खीमानंद निवासी पश्यां
ललित मोहन (40) पुत्र भोला दत्त निवासी पश्यां
पंकज परगांई (14) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
मनोज परगांई (10) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
लक्की परगांई (7) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
मृतकों की सूची
भुवन चंद्र भट्ट (30)
उमेश परगांई (38)
ममता भट्ट (19)
कविता परगांई (13)
पार्वती देवी (33)
महेश चंद्र परगांई (36)
महेश चंद्र रेखाड़ी (45)