नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिलेभर में एसएसपी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात, अपराध डाॅ. जगदीश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमें बीते बृहस्पतिवार 23 नवंबर की सुबह मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज कंपाउंड, पापुलर कंपाउंड, रूकुट कंपाउंड, आवागढ़ कंपाउंड और तल्लीताल स्थित बूचड़खाना, हरीनगर, कृष्णापुर, स्टोनले कंपाउंड में सत्यापन अभियान के लिए पहुंची। इन जगहों पर बड़़ी संख्या में ऐसे लोग मिले जो पिछले काफी समय से बगैर सत्यापन के रह रहे हैं। इस पर पुलिस ने 45 भवन स्वामियों से साढ़े चार लाख रुपये और 81 किरायेदारों का चालान कर 35, 750 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही बृहस्पतिवार सुबह इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ दो प्लाटून पीएसी भी तैनात रही। एसपी डाॅ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ऐसे सभी किरायेदारों के दस्तावेज संबंधित जिलों में सत्यापन के लिए भेज दिए हैं। बताया कि पुलिस सत्यापन स्वयं अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करके, सत्यापन आइकन में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन कर भर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति अपने वहां रह रहे किरायेदारों, मजदूरों व घरेलू नौकरों के सत्यापन अवश्य कराए। इससे आप अपने आप को और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग कर सकते हैं।