उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की तरफ से प्रदेश में संचालित सभी 24 मंडियों को हाइटेक करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले चरण में मंडियों से जुडी सारी व्यवस्थाओ को ऑनलाइन किया जाएगा। जिसके लिए उत्तराखंड बोर्ड ने नवंबर तक का समय तय किया है। हर एक मंडी के लिए विशेष लॉगइन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। इसकी मदद से प्रत्येक मंडी को लॉगइन अधिकार देकर मंडियों से जुड़े डाटा को तय समय पर ऑनलाइन दर्ज कर दिया जाएगा। इन लॉगइन पर दर्ज सभी जानकारियों को एकसाथ पोर्टल पर दिखाया जाएगा। प्रत्येक मंडी की गतिविधियों जैसे आढ़त आवंटन, आवक-जावक, सभी तरह के प्रपत्र, गेट पास, राजस्व का बेहतर आकलन करने तक की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाएगा। मंडी से जुड़े सभी लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बोर्ड की योजना है कि मंडी को हाइटेक करते हुए राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्ययोजना लागू की जाए।