आज 25 अक्टूबर बुधवार दोपहर 1.30 बजे मुक्तेश्वर और चौखुटा क्षेत्र में तेज धूप के बाद अचानक मौसम के बदलने से 2 बजे के बाद बीस मिनट तक हुई तेज ओलावृष्टि के साथ हल्की बर्फबारी ने लोगों को भी अचंभित कर दिया। ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी के हल्के फुहारें देख स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। स्थानीय किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी से खेतों में लगी फसलों को नमी मिलने से फसलों को लाभ मिलेगा।
