अल्मोड़ा जिले के पर्वतारोही राकेश पंत ने अफ्रीका में स्थित सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो फतह कर लिया है। राकेश ने 14 से 21 जनवरी तक अफ्रीका के सबसे ऊंचे 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित किलिमंजारो में चढ़कर अल्मोड़ा का नाम विश्वभर में रोशन कर दिया है। राकेश की इस उपलब्धि पर सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की हैं। बता दे की अल्मोड़ा निवासी राकेश पंत अब न जाने कितने पर्वतों में फतह कर चुके हैं। राकेश ने 14 सदस्यीय दल ट्रेक द हिमालयाज का नेतृत्व करते हुए आठ दिनों में यह अभियान पूरा किया। राकेश की टीम में अमेरिका, दुबई, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली समेत अलग-अलग स्थानों से युवा शामिल थे।