भैंसियाछाना ब्लॉक के मुख्यालय में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। इस योजना में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 14 साल से 17 साल और 17 साल से 19 साल की आयु वर्ग की प्रतियोगिता को दिनांक 24 सितम्बर को और 19 साल से 21 साल और 21 साल से 23 साल आयु वर्ग की प्रतियोगिता 25 सितम्बर को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 123 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। ब्लाक स्तर पर हर आयु वर्ग में दो दो बालक और दो दो बालिकाओं का जिले के लीये चुना गया गया है। जो की आने वाले 27 से 30 सितम्बर तक अल्मोड़ा के सिमकनी के मैदान में प्रतिभाग करेंगे। जिले स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों को 2 हजार रुपए की हर महीने छात्रवृत्ति साथ ही एक बार 10 हजार रुपए खेल सामग्री के लिए प्राप्त होंगे। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने जिले के लिए चुने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जिले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रवेशित की । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व उनका मनोबल बड़ाया उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से अपना भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं और ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना भविष्य बना सकते हैं।इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक ब्लाक खेल समन्वयक गणेश साही ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में गणेश भण्डारी, गिरीश बिष्ट, किरन पाटनी, मोहित चौधरी, गणेश शाही, मनमोहन सिंह मेहरा, मोहन बिष्ट, हरि मेहता, सोमवती, गिरीश मेलकानी, राकेश मेहरा आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। नंदन सिंह कार्की, हरिवंश बिष्ट, पवन मेहरा, ललित लोहनी, कमलेश पाण्डेय, चन्दन भट्ट, नीरज मटेला आदि ने अभिलेखिकरण में योगदान दिया। इस अवसर पर बी.आर.सी. हरीश ढैला, रा.इ.का. नौगांव के प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, रा.इ.का. पेटशाल के प्रधानाचार्य प्रमोद पंत, रा.इ.का. बाड़ेछीना के प्रधानाचार्य श्री मिश्रा, रा.इ.का. नगरखान के प्रधानाचार्य मनीष जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रा.इ.का. धौलछीना के प्रधानाचार्य जितेंद्र मेहरा ने व संचालन कैलाश डोलिया व रमेश महरा ने संयुक्त रूप से किया।