उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में IMD अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले एक-दो दिन में पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिखने की उम्मीद है।
ऑरेंज अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग की ओर से 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौडी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
इस साल औसत से थोड़ा कम बारिश की आशंका
निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल औसत से थोड़ा कम बारिश की आशंका है। हालांकि उत्तराखंड में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है।