अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने हवालबाग विकासखंड के ग्रामसभा रैलाकोट और मटेला में चौपाल लगा लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखा । जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामसभा की विभिन्न योजनाओं के निर्माण एवं विकास के लिए आठ लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की। यहां जिला महामंत्री संगठन त्रिलोचन जोशी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, अनीता रावत, ग्राम प्रधान उमेश, धीरेन्द्र रावत, महेन्द्र जोशी, जिपं सदस्य महेंद्र बिष्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।