कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने जारी बयान में कहा कि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने अपने वादे के अनुरूप विधानसभा में अल्मोड़ा समेत पूरे प्रदेश के व्यापारियों और आम जनता की ओर से अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर अपना वादा निभाया है । जिसके लिए समस्त व्यापारी बंधु और जनता उनकी आभारी है ,पर बीजेपी के लोग अभी तक अलग अलग बयानबाजी करते नजर आए, मुख्यमंत्री के अस्पष्ट संदेश से भी व्यापारी और जनता कोई खास प्रभावित नहीं दिख रहे है । जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को ध्यान से सुना जायेगा तो कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि वो इस कार्यवाही को पूरी तरह रुकवाएंगे, बल्कि उन्होंने कागज होने वाले लोगों पर शिथिलता की बात कही है, जिनके पास कागजात नहीं हैं और जो सालों से अपनी आजीविका चला रहे हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री का बयान विश्वसनीयता भरा नहीं दिखता । बीजेपी सरकार द्वारा पहले भी इस तरह की दुविधा प्राधिकरण जैसे कई मामलों मे उत्पन्न की गई है,। जहां सरकार खुद ही ऐसी स्थिति उत्पन्न करती है और फिर खुद ही उन्हें सुझाने की बात कह कर जनता को भ्रमित करती है ।रावत ने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अभी तक तो सार्वजनिक मंच तले कांग्रेस अतिक्रमण के मुद्दे पर जनता और व्यापारियों के साथ खड़ी है पर अगर भाजपा सरकार ऐसे ही व्यापारियों और आम नागरिकों को अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित करेगी,। तो कांग्रेस पार्टी खुले तौर पर बीजेपी और उनके नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलकर भीषण विरोध करेगी ।