जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा की जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा पर निशाना साधते हुए कहा कि जागेश्वर विधानसभा की जनता ने कभी सोचा नहीं होगा कि उन्हें विकास की अभूतपूर्व गाथा लिखने वाले कुंजवाल जी जैसे विधायक के बाद ऐसा विधायक मिलेगा जो क्षेत्र के विकास कार्यों को रूकवाने का काम करेगा । जिला प्रवक्ता ने कहा कि जागेश्वर की जनता को आज आभास हो रहा होगा कि उनसे कितनी बड़ी गलती हुई है। जहां एक तरफ पिछले 20 सालों में जागेश्वर विधानसभा में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए, राज्य व देश में विकास के कामों को लेकर जागेश्वर विधानसभा ने कई कीर्तिमान स्थापित किए, डिग्री कॉलेज, तहसील, पंपिंग योजनाएं समेत कई आधारभूत ढांचे तैयार किए गए, सड़कों का जाल बिछाया गया, दूरस्थ छोर में रहने वाले लोगों तक कुंजवाल जी ने सरकार की सुविधाएं पहुंचाई, अपनी सरकार को जागेश्वर विधानसभा में केंद्रित कर विकास की गाथा लिखी वहीं दूसरी तरफ आज उस जनता ने एक ऐसा विधायक चुन दिया जो क्षेत्र से विकास कार्यों से संबंधित टेंडरों को सत्ता का दबाव बनाकर रूकवाने का काम कर रहा है । राजनीतिक जीवन में विधायक जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे आसीन लोगों ने हमेशा अपने क्षेत्र में नए नए विकास कार्यों को करवाने हेतु सार्थक प्रयास किए हैं, पर राजनीतिक जीवन में वो पहली बार ऐसा विधायक देख रहे हैं जो विकास कार्य करवाने की जगह उनको रूकवाने के प्रयास करता है.. भाजपा ने जागेश्वर की जनता पर ऐसे विधायक को थोपा है जो अपने चहेतों, करीबियों और परिवारजनों को फायदा पहुंचाने की नियत से सरकार द्वारा जारी टेंडरों को कार्य शुरू हो जाने के बाद भी कैंसल करवाने के लिए पत्राचार कर रहे हैं । आज जागेश्वर की जनता निश्चित रूप से ये समझ रही होगी कि विकास करने वाले व्यक्ति को सोच विधानसभा को हमेशा आगे ले जाने की होती है पर भाजपा विधायक मेहरा ने अपने कृत्य से अपनी विधानसभा की जनता अपमान किया है । जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट की फटकार के बाद भाजपा के जागेश्वर विधायक को सार्वजनिक रूप से जागेश्वर विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए..