अल्मोड़ा के उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सदर अल्मोड़ा विमल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा की उपस्थिति में बीते शुक्रवार 03 नवंबर को एसएसजे विश्वविद्यालय प्रशासन, संभावित छात्र प्रत्याशी छात्र संघ के पदाधिकारी, छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आगामी छात्रसंघ चुनाव के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र नेताओं और छात्र-छात्राओं को लिंग दोह कमेटी की नियमावली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर उनका पालन करने के लिए कहा गया और कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने में सहयोग करने के लिए कहा गया। साथ ही चुनाव के दौरान कानून और शांति व्यवस्था का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई, कानून और शांति व्यवस्था का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में भी अवगत कराया गया।