अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने मेडिकल कॉलेज बेस की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओटी का संचालन नहीं होने पर नाराजगी और ब्लड बैंक के लिए फैकल्टी नहीं होने पर हैरानी जताई। निर्देश दिए कि अस्पताल में एक सप्ताह के भी ओटी का संचालक करने के साथ ब्लड बैंक के लिए फैकल्टी की व्यवस्था कर ली जाए। मंगलवार को डीएम विनीत तोमर मेडिकल कॉलेज बेस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा और कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में शेष रह गए कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाए। ऑपरेशन थिएटर का संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर का संचालन नहीं होना गंभीर विषय है। उन्होंने संचालन नहीं होने का कारण पूछा तो अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ओटी का सेंट्रल ऐसी संचालित करने में दिक्कत आ रही है। छत में ड्रेनेज की समस्या है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तीन दिन भीतर कमियां दूर करने और अस्पताल प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए।