मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना का विरोध तेज हो गया है। रविवार को नगर के एनटीडी क्षेत्र में आसपास के गांवों के लोग एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में वे अपनी भूमि और मकान नहीं छोड़ेंगे। बैठक में बल्टा से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मेहता ने कहा कि इस मिशन के तहत मंदिरों तक जाने वाले मार्ग चौड़े किए जाने की योजना है, लेकिन इससे कपड़खान, डीनापानी, कसारदेवी, पपरशैली, बल्टा समेत कई क्षेत्रों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण की आड़ में लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण के नोटिस थमा दिए गए हैं, यहां तक कि जिस जमीन पर लोग वर्षों से रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं, उसे भी अवैध करार दिया जा रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि जब भवनों का निर्माण हो रहा था, उस समय प्रशासन क्यों मौन रहा? अब खून-पसीने की कमाई से बनाए मकानों को तोड़ने का कोई औचित्य नहीं है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में अपनी भूमि और मकान प्रशासन को नहीं देंगे।
