अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा की नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस ने मुरादाबाद के दो गांजा तस्करों को लगभग 5.02 लाख रुपये कीमत के 21.852 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर की शाम घट्टी तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए गए नाजिम और इन्तजार की तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा गैरसैंण से मुरादाबाद ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।इस मामले में थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गांजा सप्लाई करने वालों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
